Poetry in Hindi || Kavita in Hindi || shayari || हो गया इश्क देखो..दिल अब बस में कहा ..

Poetry in Hindi || Kavita in Hindi || shayari || हो गया इश्क देखो..दिल अब बस में कहा ..

                                  



 हो गया इश्क देखो
दिल अब बस में कहा 
हो गया इश्क देखो
दिल अब बस में कहा 
बात धीरे से करो 
ये जज़्बात बस हमारे बीच रहे
ये जज़्बात बस हमारे बीच रहे
इश्क जो हो गया
ऐसा होने दो दिल को धड़कने दो
हो गया इश्क देखो
दिल अब बस में कहा 
खयाल बस तेरा ही आने दो
तू ही तू छा जाने दो
बस तू ही मेरी मजबूरी हो 
हा हा तेरी ही आदत हो
हा हा तेरी ही आदत हो
हो गया इश्क देखो
दिल अब बस में कहा 
गम से हम आजकल दूर रहते है 
तेरे साथ जो चलते है
बस तेरी ही बाते अच्छी लगती है 
तेरी याद में जो उलझकर रह गए 
तेरी याद में जो उलझकर रह गए 
हो गया इश्क देखो
दिल अब बस में कहा 
तेरी पुकार से  दिल को सुकून मिलता है 
कितना अच्छा लगता है तेरा मुस्कुराना
हो गया इश्क देखो
दिल अब बस में कहा 
इस झूठी दुनिया में तेरा साथ ही 
सच्चा लगता है 
ज़िंदगी कभी बेबस सी लगती थी 
तेरे इश्क के कारण आबाद हो गई 
तेरे इश्क के कारण आबाद हो गई 
हो गया इश्क देखो
दिल अब बस में कहा 
दुनिया के रस्मो से
हमे कुछ फर्क नहीं पड़ता
हमारे प्यार के सफर को
थाम नहीं सकती 
वफा मेरी तुझ से उम्र भर की है 
ये वादा जो किया
वादा जो किया
हो गया इश्क देखो
दिल अब बस में कहा .

Poem by Sanjay T 


For more Musical video Please Continue here

 ⬇️

https://www.youtube.com/@ShayariyeAndaz




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नंद किशोर (Poetry on lord Krishna "Nanda Kishor "

मोहब्बत मेरी ... poetry/ kavita /shayari

Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता..........प्यार का मतलब