Poetry in Hindi || Kavita in Hindi || shayari || अब इश्क ही मेरी दुनिया कहा .. Love poetry

Poetry in Hindi || Kavita in Hindi || shayari || 

अब इश्क ही मेरी दुनिया कहा ..Love poetry 




अब इश्क ही मेरी दुनिया
वो सनम तू ही मेरी तमन्ना
अब इश्क ही मेरी दुनिया
वो सनम तू ही मेरी तमन्ना
वो सनम तू ही मेरी तमन्ना
दिले हाल तू जान ले
इश्क मेरा बस तेरे लिए बना
ये जीना मेरा तेरे लिए 
बस हु बेकरार तेरे लिए
कुछ नहीं था मैं तुझ से मिलने से पहले
जब तेरा साथ पाया खुशी मिली
जब तेरा साथ पाया खुशी मिली
अब इश्क ही मेरी दुनिया
वो सनम तू ही मेरी तमन्ना
नज़रे जब मिली राह चल दिए
हम सफर की तलाश में
मिला जो तेरा साथ तो बन गई बात
अब नहीं भटकता ये दीवाना बेवजह 
अब नहीं होगी मजबूरी 
अब नहीं होगी मजबूरी 
और ना होगा कोई दर्द 
अब इश्क ही मेरी दुनिया
वो सनम तू ही मेरी तमन्ना
ये आपका एहसास बना मेरा सहारा
दिल जो उलझ गया तेरी बातों मे
अच्छा लगा यार मेरा बना
जो अरमान थे आज हो गए पूरे
दूर अब ना होगा रिश्ता मेरा 
सुन ये जाने वफा तू मेरा नसीब 
सुन ये जाने वफा तू मेरा नसीब 
अब इश्क ही मेरी दुनिया
वो सनम तू ही मेरी तमन्ना
देख रहा हु तेरे नज़रो में बस मेरा चेहरा
क्या हसी नज़ारा है
और तेरी खुली ज़ुल्फे क्या बात है 
अब तू मेरी बन चुकी है यही आखरी फैसला 
ज़िंदगी मेरी तेरी सौगात.
अब इश्क ही मेरी दुनिया
वो सनम तू ही मेरी तमन्ना
ज़िंदगी मेरी तेरी सौगात.

*******************************

Shayari ye Andaz…Sanjay T 
For shayari & poetry video 
▶️ “Shayari ye Andaz”


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नंद किशोर (Poetry on lord Krishna "Nanda Kishor "

मोहब्बत मेरी ... poetry/ kavita /shayari

Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता..........प्यार का मतलब