ज़िंदगी रंगीन हो गई है.... poetry

ज़िंदगी रंगीन हो गई है.... poetry 


बात दिल में दबी ओटो पर आ गई है 

देखो तो इश्क हर दिशा घूल गया है 

होश है फिर भी तू ही नज़र आती है

जिस दिशा भी देखू चल रही है ज़िंदगी 

पर जाने क्यू थमा थमा सा लगता है ये सफर

बात दिल में दबी ओटो पर आ गई है 

देखो तो इश्क हर दिशा घूल गया है

जुड़ा रिश्ता जब से तब से 

दिल बे सब्र हो गया है लुटा चैन भी 

ये इश्क की आग भी अजीब सी हे

जल रहे हे फिर भी दर्द मीठा लग रहा है 

बात दिल में दबी ओटो पर आ गई है 

देखो तो इश्क हर दिशा घूल गया है 

देखो कैसे साथ यार का बार बार चाहिए 

तू ही तो है जिस पर मैंने सब कुछ वार दिया

क्या कहू ये इश्क की रौनक ये बहार 

बड़ी खूबसूरत है 

बात दिल में दबी ओटो पर आ गई है 

देखो तो इश्क हर दिशा घूल गया है 

चल दिया में उस दिशा जहां तू है 

भटकता था मन पर तूने जो साथ दिया

कदम संभल गए है ख्वाब ये देखो पूरे हो गए है

तू ही तो है जिस पर मेरा वजूद जुड़ा है 

बात दिल में दबी ओटो पर आ गई है 

देखो तो इश्क हर दिशा घूल गया है 

ये तो सही बात हो गई है 

तुझ से रिश्ता जुड़ कर 

ज़िंदगी रंगीन हो गई है

ये साथ ऐसे ही सलामत रहे 

तू मेरे पास बस मेरे पास रहे.

बात दिल में दबी ओटो पर आ गई है 

देखो तो इश्क हर दिशा घूल गया है .

Poem by Sanjay T 


https://www.youtube.com/@shayaribysanjayt

For short shayari / poetry 

https://www.youtube.com/@ShayariyeAndaz

For long shayari / poetry 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता..........मोहब्बतें ताज

ज़िंदगी पर कविता || poem on Life

नंद किशोर (Poetry on lord Krishna "Nanda Kishor "