Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता.............दर्द
Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता
दर्द मिठाने है तो  मुझे तेरा प्यार चाहिये
आँखो में मेरे बस तेरी तस्वीर बसानी है
तुम मेरे हो दिल ये बार बार कहता है
और जीने का और मज़ा आता है
और दूरी मज़बूरी ना हो तुम हो मेरी और में तुम्हारा
ऐसा हसीन सपने हो उम्र भर हो जवा
रास्ता हमने जो चुना वो है वफा वो का
तुम ये ना समझना बवफा का मोसम आया है
राह हम ना बदलेंगे कितनी भी हो कठिन ये डगर
हम क्या चाहते है तूजे  पता है ना
साँस लेते हम जीने के लिये ईस में भी तेरे चाहत छुपी है
मोसम बदलते रहते है पर तेरा साथ रहे हमेशा
दर्द और ना तुज़े दूँगा ये है मेरा वादा .........st
                                            by Sanjay Teli
visit  my youtube channel for Shayari video  

 
 
 
टिप्पणियाँ