Hindi poem,Hindi kavita,हिंदी कविता,Hindi Shayari,हिंदी शायरी.............. देश के वीर
Hindi poem,Hindi kavita,हिंदी कविता,Hindi Shayari,हिंदी शायरी
देश के वीर
तनमन जोश से भर भर जाता है
जब देकते है हमारे जाबाज़ वीर जवान भाइयों को ,
सीना गर्व से फूल उठता है
जब देखते है दुश्मनो को मैदान छोड़कर भागते हुये,
इतनी आसान नहीं होती आपकी ज़िंदगी
हल पल नया तूफान आता है आपके सामने
पर डटकर मुकाबला करना है आपकी शान,
करके याद अपने लाल को चुप के से आँसु बहाती है
जाने कब से तेरी आने की राह देखती है
हर त्योहार उदास मन से मनाती है
कोई शिकायत नहीं होती मेरे वीर जवानो की
बस देश की ईफाज़त करते तनमन से आप
और उस पर दिन रात की बीना परवा किये
रहेगा हमेशा हम पर आपका क़र्ज़ जो कभी ना होगा अदा
लेलो वीर जवानो जोश भरा हमारा सलाम
poem by Sanjay T
--------------------------------------------------------------------------------------------------
visit my youtube channel for Shayari video
channel name is 👉 Shayari by Sanjay T
टिप्पणियाँ