Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता......दु:ख और सुख
Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता
दु:ख के दिनो को अपने दिलो में सजा कर रखना,
सुख के दिन में और मज़ा आएगा
सब आसमा के चमकते सितारे नही हो सकते,
पर पत्थर में भी भगवान होता है
गम का अंधेरा छायेगा,
तो खुशियों की भी सहर होगी
मीठी बातों में तू उलझना नही,
कड़वे बातों को अपनाना है
रह चलते चुब जायेगे कांटे,
दर्द भी हो तो बढ़ तू आगे
भीड में तुम भी खो जायो तो,
तुम्हारी पेहचान ही तुजे ढूंढ लेगी
दुनिया के साथ हमेशा जंग रहेगी,
हर या ज़ीत आएगी और जाएगी
ज़िन्दगी के हज़ारों रंग है,
दुःख और सुख के संग हम है
मुस्कुराते रहना है आँसुओं को भी पीना है,
इसीलिए कहता हूं फिर से,
दु:ख के दीनो को अपने दिलो में सजा कर रखना,
सुख के दिन में और मज़ा आएगा........by Sanjay Teli
love hindi shayari
then just click on
👇
टिप्पणियाँ