Hindi shayari, dard shayari, zindagi shayari, friendship shayari, love shayar हिंदी शायरी , दर्द शायरी , ज़िंदगी शायरी, दोस्ती शायरी ,लव शायरी
Hindi shayari, dard shayari, zindagi shayari, friendship shayari, love shayar
हिंदी शायरी , दर्द शायरी , ज़िंदगी शायरी, दोस्ती शायरी ,लव शायरी
मेरी शायरी Mere Shayari
"मिलेगा मुझे एक दिन अपना मकाम
यही सोचकर हम घर से निकले पर
जानते है की होगा सफर कठीन
तेरे साथ कोई हो ना हो
पर तेरा साया हमेशा तेरे साथ रहेगा "(st)
*****
" किनारो में जंग होगई
कोन तूफान को संभल सकता है
ये तूफान है कोई रेत का महल नही
जो टकरा के बिखर जाय" (st)
*****
"ऊँची से ऊँची उड़ान ले तू पर ज़रा संभलकर
उस जहाँ के आगे औए भी जहाँ है
वहाँ से कोई लौटकर नहीं आ सकता"(st)
*****
"कभी कभी ज़िंदगी का मकसद समझ नहीं आता
सोचा कुछ होता है मिलता है ऊमीद से ज़्यादा "(st)
*****
" और तुझे कीतना चाहिये
एक दिन ये तो मिठी में खाँ-क होना है
तुम कीतना भी उसे दबा कर रखना
ये तो बेहता पानी है राह नीकालेगा"(st)
*****
"साथ तेरे हर दर्द की दवा
तू हि तो दुआ थी मेरी रब से जो हुई पूरी" (st)
*****
"खूबसूरती के दीवाने हम है पर जिस्म का आदि नहीं हु
कदर तेरी इश्की भी है और रूप की भी" (st)
*****
" तुम लगे हातो मेरे इश्क को कबूल करो
तो मेरे दिन सदाबहार बनजाएंगे "(st)
*****
"ला-ईलाज बीमारी का नुस्खा हम बता दे ते है
एक बार इश्क कर के देखलो सारे दर्द मीठ जाएंगे"(st)
by Sanjay Teli
टिप्पणियाँ